Kolkata: ममता की तस्वीर पर गणशक्ति में बवाल, शुभेंदु का तंज और CPM की सफाई

Kolkata: पश्चिम बंगाल में सियासी बयानबाज़ी तेज़ होती जा रही है। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और माकपा (CPM) के बीच कथित राजनीतिक समीकरणों पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने वामपंथी दल की मुखपत्र गणशक्ति में छपे एक विज्ञापन को आधार बनाकर तंज कसा है, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर प्रकाशित हुई है।

सोमवार को शुभेंदु अधिकारी ने गणशक्ति के पहले पन्ने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। इसमें एक निजी शिक्षण संस्था के विज्ञापन में ममता बनर्जी की तस्वीर थी, जिसमें यह बताया गया था कि मुख्यमंत्री संस्था के एक नये मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगी। इस पर कटाक्ष करते हुए शुभेंदु ने लिखा, “पंचायत चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या हुई, फिर भी कास्ते-हथौड़े-तारा (CPM का चुनाव चिन्ह) अब घासफूल (TMC का चुनाव चिन्ह) पर मोहित हैं!”

इसके साथ ही उन्होंने एक और तस्वीर साझा की जिसमें दिल्ली में मणिपुर हिंसा के विरोध में तृणमूल सांसद सौगत रॉय और CPM राज्यसभा सांसद बिकाश रंजन भट्टाचार्य एक साथ नजर आ रहे हैं।

शुभेंदु अधिकारी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए CPM नेता सुजन चक्रवर्ती ने स्पष्ट किया कि गणशक्ति में प्रकाशित उक्त विज्ञापन पूरी तरह से एक निजी संस्था द्वारा प्रकाशित विज्ञापन है और पार्टी की नीतियों से उसका कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने कहा, “गणशक्ति एक स्वतंत्र प्रकाशन है और यह तृणमूल सरकार से विज्ञापन नहीं लेता। जब शुभेंदु खुद राज्य सरकार में मंत्री थे, तब भी नहीं लेता था। विज्ञापन और समाचार में फर्क होता है। यह स्थान पैसे देकर खरीदी गई है।”

Kolkata: also read- BCCI reaction on Virat Kohli’s Test Retirement: कोहली 7 मई को टेस्ट से रिटायर होना चाहते थे, लेकिन BCCI ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते रोका; 12 मई को किया ऐलान

सुजन चक्रवर्ती ने आगे कहा कि इससे पहले गणशक्ति में नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले केंद्र सरकार के विज्ञापन भी प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “शुभेंदु अधिकारी शायद विज्ञापन और खबर के बीच का फर्क नहीं समझते। यदि कोई विज्ञापन सामाजिक मर्यादाओं के खिलाफ नहीं है, तो उसे प्रकाशित करने में हम कोई भेदभाव नहीं करते।” 

Related Articles

Back to top button