Kota news: रेल मदद पर मिली सूचना, कोटा मंडल आरपीएफ ने उज्जैन से आरोपी को दबोचा

Kota news: यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के अंतर्गत कोटा मंडल की आरपीएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया और चोरी का सामान बरामद किया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि रेल मदद पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के अनुसार, कोटा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 04 पर गाड़ी संख्या 19808 में यात्रा कर रही एक महिला यात्री का पिट्ठू बैग चोरी हो गया था। बैग में मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान लगभग 22,000 रुपये मूल्य का रखा हुआ था।

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री अजय शर्मा ने आरपीएफ टीम गठित कर तत्परता से कार्रवाई की। सीसीटीवी फुटेज तथा साइबर सेल भोपाल से प्राप्त लोकेशन के आधार पर अपराधी का पीछा किया गया। कार्रवाई के दौरान आरोपी को उज्जैन स्टेशन से गिरफ्तार कर जीआरपी कोटा के सुपुर्द किया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान निखिल लाला, निवासी बारां, के रूप में हुई। उसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन (मूल्य ₹9,500/-) और ₹500/- नगद बरामद किया गया। कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुमित रघुवंशी (कोटा पोस्ट), उपनिरीक्षक मनीषा यादव (साइबर सेल भोपाल), कांस्टेबल राय सिंह, बाबूलाल, संजय एवं सीताराम शामिल रहे।

जांच से यह भी सामने आया कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी प्रकरण दर्ज हैं। वर्ष 2024 में उसके खिलाफ थाना नयापुरा, कोटा में आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

Kota news: also read- Sonbhadra news: आदिवासियों का प्रदर्शन, लेखपाल पर खतौनी के नाम पर वसूली का आरोप

रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के अंतर्गत इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। रेलवे ने अपील की है कि यात्री यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल अथवा जीआरपी को दें।

सौरभ जैन, कोटा

Related Articles

Back to top button