Kotedar’s misdeeds exposed: निजी तराज़ू से राशन बाँटते रंगे हाथ पकड़ा गया, ग्रामीणों में आक्रोश

Kotedar’s misdeeds exposed: फ़ैज़ुल्लापुर ग्राम पंचायत में गरीबों का हक़ मारने वाले कोटेदार की करतूत कैमरे में कैद हो गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश ने आरोप लगाया है कि पंचायत भवन स्थित अन्नपूर्णा भवन में कोटेदार अखिलेश कुमार चौरसिया को 21 सितम्बर को सरकारी तराज़ू के बजाय निजी तराज़ू से राशन बाँटते हुए पकड़ा गया।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के अनुसार, वे पिछले कई माह से पूर्ति विभाग के अधिकारियों व आपूर्ति निरीक्षक से कोटेदार की धांधली की शिकायत कर चुके थे, लेकिन कार्रवाई न होने से कोटेदार बेख़ौफ़ होकर खुलेआम मनमानी करता रहा। गरीबों के हक़ की रक्षा के लिए अन्नपूर्णा भवन में कैमरा लगवाया गया, जिसमें कोटेदार की पूरी हरकत रिकॉर्ड हो गई। जैसे ही ग्रामीणों को धांधली का पता चला, मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए और विरोध जताने लगे। इस बीच कोटेदार ने विरोध करने वालों को कथित तौर पर धमकी भी दी, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने हालात काबू में किए और ग्रामीणों को शांत कराया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने 112 हेल्पलाइन पर कॉल कर तत्काल प्रशासन को सूचना दी।

Kotedar’s misdeeds exposed: also read– Pratapgarh news: प्रेस क्लब प्रतापगढ़ का शिष्टमंडल नवागत पुलिस अधीक्षक से मिला, दी शुभकामनाएं

जाँच और कार्रवाई की माँग

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश का कहना है कि राशन वितरण केवल सरकारी ई-पॉस मशीन और सरकारी तराज़ू से ही कराया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। ग्रामीणों का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है जब कोटेदार ने गरीबों का हक़ मारा हो। लंबे समय से राशन कम तौलकर और घटिया गुणवत्ता का बाँटा जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की माँग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि दोषी पर शीघ्र व निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

ईं० मंजुल तिवारी

Related Articles

Back to top button