Kushinagar: जिलाधिकारी ने किया राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक
Kushinagar: जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट मे राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आधारित साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक दौरान जिलाधिकारी द्वारा 3 माह से अधिक किन्तु 1 वर्ष से कम राजस्व वादों के अंतर्गत धारा-24,34,67 एवं 116 के लंबित मामलों के बारे में तहसीलवार जानकारी प्राप्त की। धारा 24 के अन्तर्गत जनपद में 3 माह से अधिक किन्तु, 6 माह से कम कुल 163 वाद तथा 6 माह से अधिक किंतु 1 वर्ष से कम के कुल 49 वाद लंबित पाए गए। इसी प्रकार धारा 34, धारा 67, धारा 80, के मामलों एवं 116 के कुर्रा बंटवारा के लंबित मामलों की विस्तार पूर्वक जायजा लिया।
उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वस्थ प्रशासनिक व्यवस्था कायम रखते हुए उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के अनुरूप गुण-दोष के आधार लंबित राजस्व वादों का निस्तारण यथाशीघ्र करें । मुसहर समुदाय के व्यक्तियों को चिन्हित कर समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त करें। साथ ही आवश्यकतानुसार भूमि का पट्टा भी करें। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भूलेख के माध्यम से 1 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल वालें तालाबों की सूची बनाए तथा जिन तालाबों की खुदाई नहीं हुई है उन्हें मनरेगा के श्रमिकों की सहायता से अस्तित्व में लाए। जिन तालाबों का मत्स्य आवंटन पट्टा नहीं हुआ है, उनका भी पट्टा करने की कार्यवाही करें, इससे राजस्व भी प्राप्त होगा।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपालों की सहायता से भूमि विवाद रजिस्टर बनाते हुए ग्रामों में वादों को चिन्हित कर ग्राम स्तर पर ही उसे निस्तारित करने का प्रयास करें। निस्तारण होने के पश्चात पूरे जनपद में विवाद रहित राजस्व ग्राम घोषित करने की मुहिम चलाएँ । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी SDM यह ध्यान दें कि जिन विभागों के पत्र भूमि प्रकरण हेतु आपके स्तर से लंबित हैं उन विभागों को भूमि आवंटित करे । विभिन्न विभागों को दी जाने वाली भूमियों की समीक्षा भी अगली बैठक में की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा IGRS, जनसुनवाई के लंबित प्रकरण, ई डिस्ट्रीक्ट पर आय-जाति निवास प्रमाण पत्र, वरासत, नामान्तरण, आपदा राहत /आबादी सर्वे, रबी खसरा फीडिंग की अद्यतन प्रगति की जानकाटी लेते हुए आवश्यक दिशा – निर्देश भी दिए गए।
Kushinagar: also read- Prayagraj Breaking news: अधिवक्ता पर दिनदहाड़े फायरिंग, इलाके में मचा हड़कंप
इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा, एडीम (न्यायिक) पी के राय, समस्त उपजिलाधिकारी गण, तहसीलदार गण व नायब तहसीलदार, भूलेख अधिष्ठान के न्यायिक पटल, राजस्व सहायक लिपिक , प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट राजेश श्रीवास्तव, नाजिर आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।