कुशीनगर: 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

कुशीनगर। शुक्रवार को सेन्ट आरसेटी कुशीनगर द्वारा 30 दिवसीय महिला सिलाई का प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला अग्रीण प्रबन्धक सुनील त्यागी, आरसेटी निदेशक आर एन यादव, वित्तीय सलाहकार बैरिष्टर सिंह और फैकल्टी जयप्रकाश प्रजापति के द्वारा किया गया। एलडीएम कुशीनगर ने सिलाई के रोजगार के बारे में सभी प्रशिक्षार्थीयो विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि इसको सिख कर आप लोग कैसे अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकती हैं।

अन्त में संस्थान के फैकल्टी प्रजापति द्वारा अपने अतिथियों और प्रशिक्षार्थियों का आभार व्यक्त करते हुये प्रशिक्षर्थियो को खूब मन लगाकर प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया जिसमें सुनैना, शोभा,नजमा खातून, निशा, अविदा खातून,मनीषा, अकीदा,निशा भारती, पल्लवि सिंह, रहीमा खातून, रेनू दुबे, ज्योति कुमारी, उषा कुमारी सहित 27 प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button