Kushinagar: छात्रों की सफलता ही हमारी असली पूंजी है- पशुपतिनाथ जायसवाल
Kushinagar: सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को संस्कार सेन्ट्रल एकेडमी फाजिलनगर में आयोजित एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। मंगलवार को आए परीक्षा परिणाम में विद्यालय का शत-प्रतिशत परिणाम रहा। जिसमें इंटरमीडिएट के 7 और हाईस्कूल के 20 छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक प्राप्त किए। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रबंधक पशुपतिनाथ जायसवाल और प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह ने सफल विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को माला पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
Kushinagar: also read- Chandauli News: हाई स्कूल की परीक्षा में जिले में दूसरी टॉपर बनी आराध्या यादव, पिता एडिशनल एसपी और माता हैं शिक्षिका
प्रबंधक पशुपतिनाथ जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि छात्रों की सफलता ही हमारी असली पूंजी है। संस्कार सेन्ट्रल एकेडमी हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सम्मान पाने वाले छात्रों में इंटरमीडिएट से रेयान सिद्दीकी, रजनीकांत यादव, अनुष्का कुशवाहा, श्रेया पाठक तथा हाई स्कूल से निकिता राव, कृष्ण कुमार, अंशिका पांडेय, अनुराग राव, आशिया खान, कार्तिक यादव, सलोनी गुप्ता, आदर्श राय, मनीष कुमार पाठक, अनमोल प्रियदर्शी, रिद्धिमा वर्मा, मयंक राय आदि शामिल रहे।
समारोह के दौरान अभिभावकों ने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की और शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की।