Kushinagar News-देवर्षि नारद प्रकटोत्सव समारोह आयोजन पत्रकार हुए सम्मानित

Kushinagar News-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग द्वारा आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती के मौके पर पत्रकार सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता प्रज्ञा प्रवाह विमर्श के केन्द्रीय टोली के सदस्य एवं बुद्ध पीजी कालेज के विभागाध्यक्ष डा.कौस्तुभ नारायण मिश्र, जिला संघचालक राम सिंगार ने भारत माता व देवर्षि नारद के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य वक्ता श्री मिश्र ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। पत्रकार, शिक्षक, अधिवक्ता समाज को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। नारद आद्य पत्रकार थे। लोककल्याण की कामना से एक दुसरे को खबर से अवगत कराते थे। लोक में घटित घटनाओं का फैलाव देने का काम नारद करते थे। मीडिया क्षेत्र में नकारात्मकता से जुड़ी खबरों की डिमांड बढ़ी है। सकारात्मकता की जरूरत है।
प्रचार से प्रसिद्धि पाने वाले पत्रकार नहीं, जिनकी प्रसिद्धि से प्रचार हो वह पत्रकार हैं। कहा कि दुनिया और समाज को रास्ता दिखाने का काम मीडिया पर है। पत्रकार के लिए समय के साथ परिस्थितियां बदलीं है, सुविधाएं बढ़ी है। सोशल मीडिया का चलन बढ़ा है। प्रकृति, लोक, समाज का कल्याण हो ऐसी पत्रकारिता करने की जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रापए के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी तथा संचालन जिला प्रचार प्रमुख नत्थू शर्मा ने किया। इस दौरान सह जिला संघचालक महेन्द्र, विधायक मनीष जायसवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल, जिला प्रचारक अभय, जिला कार्यवाह रवि कीर्ति, कार्यक्रम संयोजक आदित्य प्रकाश, सह संयोजक धनंजय मिश्रा, नगर कार्यवाह दीनानाथ, सह कार्यवाह रामाश्रय, सुमंत कुशवाहा, सुनील पटेल आदि मौजूद रहे।

Kushinagar News-Read Also-Amethi News-गुरु गोरखनाथ तपोस्थली के पर्यटन विकास कार्य का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button