Kushinagar News-फाजिलनगर में ओवरब्रिज शिलान्यास की तैयारी बैठक सम्पन्न सांसद शशांक मणि त्रिपाठी का हुआ सम्मान

Kushinagar News- कस्बे के बघौचघाट मोड़ पर 20 मई को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री द्वारा ओवरब्रिज के शिलान्यास एवं विशाल जनसभा के आयोजन को लेकर भाजपा कैम्प कार्यालय पर तैयारी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपरांत विश्व मंच पर आतंकवाद के विरुद्ध भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को प्रस्तुत करने हेतु सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में सांसद शशांक मणि त्रिपाठी को शामिल किए जाने पर उनका सम्मान किया।
विधायक सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि भाजपा ने देवरिया सांसद को इतने बड़े वैश्विक प्रतिनिधिमंडल में शामिल कर उनका सम्मान ही नहीं बढ़ाया बल्कि पूरे देवरिया लोकसभा क्षेत्र की जनता का मान-सम्मान भी ऊंचा किया है।
अपने सम्मान से अभिभूत सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि यह सब आप सभी के आशीर्वाद और विश्वास का परिणाम है कि प्रधानमंत्री ने मुझे इस ऐतिहासिक जिम्मेदारी के योग्य समझा। यह प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, ब्राजील, पनामा, कोलंबिया और गुयाना जैसे देशों के वैश्विक मंच पर भारत की राष्ट्रीय एकता और आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ रुख को प्रस्तुत करेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे सांसद अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा है।
प्रमुख प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ने कहा कि सांसद श्री मणि का चयन वैश्विक मंच के लिए इस बात का प्रमाण है कि पार्टी में कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के कार्य का मूल्यांकन होता है। हम सभी गौरवान्वित हैं।
इसके उपरांत केंद्रीय राज्य मंत्री के आगमन तथा ओवरब्रिज शिलान्यास कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों के गठन पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पशुपतिनाथ जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, श्रीनिवास राय, खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान सपहां के मंत्री पंकज पांडेय, प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, ओमप्रकाश रौनियार, इंद्रजीत कुशवाहा, ब्रजेश पाण्डेय, अमिताभ मिश्र, कविंद्र राय, पीआरओ प्रिंस चतुर्वेदी, धीरज सिंह, प्रमोद राय, डीडीयू के पूर्व छात्र नेता मनोज चौबे सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Kushinagar News-Read Also-Kaushambhi News: इण्डोनेशिया की सिम से कौशाम्बी में हुई लूट की साजिश, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढ़ेर, 4 बदमाश गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button