Kushinagar News-आशा कार्यकत्री चला रही थी अवैध ओपीडी, गर्भपात कराते पकड़ी गई
Kushinagar News-कुबेरस्थान कुशीनगर कस्बे के मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित एक मकान में क्लिनिक खोलकर आशा कार्यकत्री द्वारा अवैध रूप से ओपीडी संचालित करने और गर्भपात कराने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों के अनुसार यह कार्यकत्री खुद को बड़े डॉक्टरों जैसा पेश करते हुए गर्भवती महिलाओं का इलाज करती थी और अवैध रूप से गर्भपात कराती थी।
इस अवैध गतिविधि की शिकायत पहले भी कई बार स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की जा चुकी थी, लेकिन कस्बे के ही एक प्रभावशाली व्यक्ति और सीएमओ दफ्तर में तैनात एक कर्मचारी के संरक्षण के चलते कार्यवाही नहीं हो पाती थी।
हालांकि हाल ही में मिली एक शिकायत पर मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.के. गुप्ता एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी कुबेरस्थान डॉ. धीरज सिंह ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान आशा कार्यकत्री को गर्भवती महिलाओं का इलाज करते हुए और उसी समय एक महिला का गर्भपात करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया तथा जांच टीम द्वारा किये गये पूछताछ में संबंधित महिला ने स्वयं गर्भपात होने की पुष्टि भी की है।
Kushinagar News-Read Also-Lucknow News-राजस्व विभाग में पारदर्शिता बढ़ाएगी योगी सरकार की इंटीग्रेटेड प्रणाली
इस संदर्भ में पूछे जाने पर नोडल अधिकारी डॉ. आर.के. गुप्ता ने बताया कि उक्त आशा कार्यकत्री के विरुद्ध नोटिस जारी कर दो कार्यदिवस के भीतर जवाब मांगा गया है।