Kushinagar news: पुलिस ने लव जिहाद गिरोह का किया पर्दाफाश

Kushinagar news: जिले के रामकोला थाना पर पीड़िता के पिता प्रेम पुत्र छठ्ठू मद्वेशिया निवासी टेकुआटार टोला खैरटवा द्वारा 11 जुलाई को प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री उम्र लगभग 15 वर्ष को गाँव के ही अरमान पुत्र अमरूदीन अपने साथी हमदम पुत्र जैनुदीन निवासी रामबर की मदद से शादी का झाँसा देकर बहला फुसला कर भगा ले गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना रामकोला पर मु0अ0सं0 315/25 का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पूर्व में भी थाना रामकोला पर मु0अ0सं0 250/2025 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था, जिसमें वादी रामचरित प्रसाद द्वारा इनकी 02 नाबालिक लड़की व उसकी 01 नाबालिक सहेली तीनों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसमें तीनों नाबालिक लड़कियों को मुम्बई (महराष्ट्र) से बरामद कर लिया गया था। इन्ही तीनों नाबालिक लड़कियों में से पुनः 11 जुलाई को वादी प्रेम मद्धेशिया की नबालिक पुत्री को अरमान अली पुत्र अरबुद्दीन अली निवासी टेकुआटार पकडी पुरवा थाना रामकोला, हमदम अंसारी पुत्र जैनुद्दीन अंसारी निवासी रामबर बुजुर्ग थाना रामकोला के द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया था।

Kushinagar news: also read- Sonbhadra news: नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है: अपर्णा मिश्रा

पुलिस अधीक्षक द्वारा पीड़िता की सकुशल बरामदगी व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आया कि टेकुआटार थाना रामकोला क्षेत्र के एक संगठित गिरोह के मुस्लिम व्यक्तियों द्वारा हिन्दू समुदाय की नाबालिक लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फसाकर तथा धर्म परिवर्तन कराकर इनके नकली डाक्यूमेन्ट (आधार कार्ड व अन्य) तैयार करके घर से भगा ले जाकर दुष्कर्म एवं अनैतिक कृत्य कराते थे। रामकोला पुलिस टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए पीडिता की सकुशल बरामदगी की गयी एवं घटना में संलिप्त अरमान अली पुत्र अरबुद्दीन अली निवासी टेकुआटार पकडी पुरवा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर उम्र 23 वर्ष, अरबाज पुत्र समीउल्लाह निवासी टेकुआटार पकडी टोला थाना रामकोला उम्र करीब 20 वर्ष, इकरामुल हक पुत्र मैनुद्दीन निवासी बेलवा रामजश थाना कसया उम्र करीब 28 वर्ष व व एक महिला जैरुननिशा पत्नी जैनुद्दीन अंसारी पता रामबर बुजुर्ग थाना रामकोला उम्र करीब 42 वर्ष को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पूछ-ताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया है कि इनका लव जिहाद से सम्बन्धित सक्रिय संगठित गिरोह जो हिन्दू समुदाय की नाबालिग लडकियों को बहला फुसलाकर एवं प्रलोभन देकर अपने प्रेम जाल में फसाकर धर्म परिवर्तित कराकर उनका यौन शोषण करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button