Lionel Messi’s event chaos: 45 हजार तक के टिकट खरीदने वालों का फूटा गुस्सा, मेसी की एक झलक तक न मिली
Lionel Messi’s event chaos: फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के भारत आगमन पर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, लेकिन यह उत्साह जल्द ही गुस्से में बदल गया। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के कार्यक्रम के दौरान फैंस उस समय बेकाबू हो गए, जब उन्हें अपने स्टार खिलाड़ी की एक झलक तक देखने को नहीं मिली। हजारों रुपये के टिकट खरीदकर आए दर्शक नाराज होकर कुर्सियां तोड़ने लगे, बोतलें फेंकने लगे, और स्टेडियम में भारी हंगामा शुरू हो गया।
फैंस बोले—10 मिनट के लिए आए मेसी, हम कुछ देख ही नहीं पाए
कई फैंस रात से ही एयरपोर्ट और स्टेडियम के बाहर लाइन में खड़े थे, उम्मीद थी कि मेसी को करीब से देखने का मौका मिलेगा। लेकिन कार्यक्रम में मेसी के आते ही सुरक्षा घेरा इतना मजबूत था कि फैंस उन्हें देख भी नहीं सके। एक गुस्साए फैन ने एएनआई से कहा—
“एकदम बकवास इवेंट… मेसी सिर्फ 10 मिनट आए। उन्हें नेताओं और वीवीआईपी ने चारों ओर से घेर रखा था। उन्होंने मैदान पर एक किक तक नहीं मारी, न कोई पेनाल्टी ली। शाहरुख खान आने की भी बात कही गई थी, लेकिन वह भी नहीं आए। हमारे पैसे और भावनाएं बर्बाद हो गईं।”
कुर्सियां तोड़ीं, बोतलें फेंकी, बाड़े तोड़कर मैदान में घुसे फैंस
फैंस का गुस्सा कुछ ही देर में हंगामे में बदल गया।
-
गैलरी की कुर्सियां तोड़कर मैदान में फेंकी गईं
-
मैदान पर पानी की बोतलें बरसने लगीं
-
सैकड़ों लोग बाड़ का गेट तोड़कर मैदान में घुस गए
-
पुलिस ने लाठीचार्ज किया, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम रही
सुरक्षाकर्मियों को अंततः मैदान खाली कराने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
हंगामे के बीच मेसी को समय से पहले स्टेडियम से निकाला गया
सुरक्षा कारणों के चलते मेसी को कार्यक्रम समाप्त होने से पहले ही बाहर ले जाया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो इस कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं, भी बीच रास्ते से ही लौट गईं। लाइव फुटेज में देखा गया कि मेसी स्टेडियम की परिक्रमा करने ही वाले थे कि फैंस का हंगामा शुरू हो गया। दर्शकों का आरोप है कि मेसी को करीब 100 वीवीआईपी लोग घेरकर चल रहे थे, जिसकी वजह से हजारों की दर्शक दीर्घा उन्हें देख ही नहीं पा रही थी।
खेल मंत्री पर लगे आरोप—‘अपनों से भर दिया स्टेडियम’
कुछ फैंस ने आरोप लगाया कि खेल मंत्री अरूप बिस्वास और अन्य वीवीआईपी मेसी के साथ सेल्फी लेने में मशगूल थे, इसी वजह से मेसी हर ओर से घिरे रहे। दावा किया गया कि मंत्री के समर्थकों को वीआईपी सेक्शन में बैठाया गया, जिससे आम दर्शकों को पीछे की ओर धकेल दिया गया।
10 हजार से 45 हजार तक बिकी थीं टिकटें
इस इवेंट के टिकट सामान्य नहीं थे—
-
कई दर्शक 10,000–12,000 देकर पहुंचे थे
-
कुछ टिकट 45,000 तक में बिके
-
रिपोर्ट के अनुसार टिकटें 5,000 से 45,000 के बीच थीं
इतना पैसा खर्च करने के बाद मेसी की एक झलक तक न मिलने से दर्शकों का गुस्सा भड़क उठा।
Lionel Messi’s event chaos: also read- Indian Politics News : अमित शाह के करीबी पंकज चौधरी ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन
कोलकाता की शाम बनी अव्यवस्था और नाराजगी की तस्वीर
फुटबॉल प्रेमियों के उत्साह से भरे इस कार्यक्रम ने सुरक्षा, व्यवस्था और प्रबंधन की पोल खोल दी। फैंस का कहना है कि खराब व्यवस्था और वीवीआईपी संस्कृति के कारण यह कार्यक्रम पूरी तरह विफल रहा। स्टेडियम में अभी भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।



