माफिया मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस, पुलिस की तीन टीमें कर रहीं तलाश

मऊ। माफिया सरगना और पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के खिलाफ शुक्रवार को मऊ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया। देश की सभी सीमाओं पर इसकी सूचना भेज दी गई। माफिया के बेगम के खिलाफ मऊ पुलिस ने 25 हजार रूपये और गाजीपुर पुलिस ने 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।

उसकी तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश और पंजाब समेत सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर नोटिस से सबंधित सूचना पुलिस को जारी की है। उस पर हाल ही में पुलिस ने इनाम भी घोषित किया है।

Related Articles

Back to top button