Lucknow- सूर्या अकादमी में आजादी के पर्व की धूम, देशभक्ति का दिखा जोश
Lucknow- जानकीपुरम स्थित पिंटू मेमोरियल सूर्या अकादमी में देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या पूनम खन्ना ने ध्वजारोहण के साथ की। इस दौरान कॉलेज की निदेशक रचना गुप्ता भी मौजूद रहीं।
कक्षा 8 की छात्राओं ने पुलवामा हमले पर एक भावुक नाटक प्रस्तुत किया। जिसने उपस्थित सभी लोगों की आँखों को नम कर दिया
छात्रों ने मार्च पास्ट और देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी। कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने ‘भारत के विकास’ विषय पर एक नुक्कड़ नाटक पेश किया। इसके अतिरिक्त, बच्चों ने देशभक्ति के गीतों से कार्यक्रम को खास बना दिया। भारत के विकास को समर्पित नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भारत के विकास पर रोशनी डालने के लिए एक नुक्कड़ नाटक पेश किया। नाटक का विषय ‘सबका साथ सबका विकास’ था। इसमें छात्रों ने आईएनएस विक्रांत से लेकर चिनाब नदी पर बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का जिक्र कर भारत की सुनहरी विकास गाथा को सामने रखा। नाटक में देश में मौजूद 300 मेडिकल कॉलेजों, चंद्रयान-3, इसरो और हरित क्रांति के बारे में भी बताया गया।
Lucknow- also read-West Bengal- कोलकाता की घटना को लेकर मप्र में हड़ताल पर रहे डॉक्टर, भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में प्रदर्शन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में ‘कंधों से मिलते हैं कंधे, कदमों से कदम मिलते’ गीत पर नन्हे-मुन्नों की मनमोहक पेशकश ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद ‘ऐ मेरे वतन के लोगों, ‘ओ देश मेरे, तेरी शान पर सदके’, ‘सारे जहां से प्यारी मेरे भारत की बेटी’ जैसे देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों पर नृत्य पेश कर समां बांध दिया।
इस मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं में आरती वैश्य, कृष्णा शुक्ला, अनूप श्रीवास्तव, अथर्व और अनुजा, रचना शुक्ला और आरती सक्सेना के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में मनन, इकरा खान, अंजलि, आस्था, अक्षत, श्रेया, ईवा, वंशिका शामिल रहे।