Lucknow- राहुल गांधी ने सेना पर टिप्पणी मामले में किया कोर्ट में सरेंडर, मिली जमानत
Lucknow- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लखनऊ स्थित MP-MLA स्पेशल कोर्ट में आत्मसमर्पण (सरेंडर) किया। यह कदम उन्होंने भारतीय सेना पर कथित तौर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर दायर मानहानि केस के संबंध में उठाया।
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी करीब 1 घंटे तक कोर्ट में मौजूद रहे, जिसके बाद उनके वकील ने जमानत याचिका दाखिल की। अदालत ने याचिका स्वीकार करते हुए राहुल गांधी को जमानत दे दी।
यह मामला उस बयान से जुड़ा हुआ है जिसमें राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने सेना को लेकर मानहानिकारक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर विरोधियों ने गंभीर आपत्ति जताई और मामला अदालत तक पहुँच गया।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
राहुल गांधी के कोर्ट में सरेंडर करने के बाद यह मामला एक बार फिर राजनीतिक रूप से गरमाता हुआ दिखाई दे रहा है। बीजेपी प्रवक्ताओं ने इसे “देश की सेना का अपमान” बताया, वहीं कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी सच बोलने की कीमत चुका रहे हैं।
पृष्ठभूमि
इससे पहले भी राहुल गांधी पर मानहानि के कई मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें वे कई बार अदालत में पेश हो चुके हैं। हालांकि इस बार मामला सेना से जुड़ा होने के कारण यह राजनीतिक रूप से और संवेदनशील बन गया है।