लखनऊ: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। गोमतीनगर थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती का शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर यह भी आरोप है कि उसने युवती को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करते हुए उससे कई हजार रुपये भी वसूल लिए। इतना ही नहीं जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। उसके बाद उसे चरित्रहीन साबित करने में जुट गया।
प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर केके तिवारी ने बताया कि पीड़िता ने अभियुक्त के खिलाफ दुष्कर्म, जालसाजी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी का नाम सिद्धेश दीवान उर्फ शिवा है और वह गाजीपुर थानाक्षेत्र के लवकुश नगर इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने गुरुवार को गाजीपुर इलाके से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



