Lucknow Bus Agnikand: दो मासूम बच्चों समेत पांच की दर्दनाक मौत, शवों की हुई शिनाख्त
Lucknow Bus Agnikand: बिहार के बेगूसराय से नई दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस (यूपी एटीए 6372) में गुरुवार सुबह लखनऊ के किसान पथ पर अचानक आग लग गई, जिससे बस में सवार पांच लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम बच्चे, एक महिला, एक किशोरी और एक युवक शामिल हैं। हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।
दक्षिणी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त निपुण अग्रवाल ने बताया कि बस में करीब 80 यात्री सवार थे और यह बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी। लखनऊ-रायबरेली रोड स्थित मोहनलालगंज के पास शॉर्ट सर्किट के चलते बस में आग लग गई। आग लगने के बावजूद बस करीब एक किलोमीटर तक चलती रही, जिससे स्थिति और भयावह हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। दमकल की कई गाड़ियों ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस ने बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। आग बुझने के बाद जब पुलिस ने बस की अंदरूनी जांच की, तो उसमें पांच जले हुए शव बरामद हुए। कुछ यात्री गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। इनमें शामिल हैं — अशोक मेहता की पत्नी लख्खी देवी (55), उनकी बेटी सोनी (26), मधुसूदन (21), रामलाल का बेटा देवराज (3) और साक्षी (2)। पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Lucknow Bus Agnikand: also read- IPL 2025: विदेशी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में मिल सकेगा अस्थायी विकल्प, लेकिन नहीं होगा रिटेन
मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा के अनुसार, आगजनी में कई यात्रियों का सामान और दस्तावेज पूरी तरह जलकर राख हो गए। यात्रियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। यदि समय पर राहत कार्य शुरू न होता, तो जनहानि और अधिक हो सकती थी।