Lucknow News: उत्तर प्रदेश में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बस चालक समेत 6 की गई जान
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में लोग हीट वेव के कारण काफी परेशान हैं। यहां कि गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। माहौल कुछ इस तरह हो गया है जिससे कई लोगों को गर्मी की वजह से अपनी जान गवानी पड़ रही हैं। कानपुर में पारा 47.6 डिग्री, सेंट्रल यूपी में 9 की मौत हुई।
Lucknow News: also read-लखनऊ: C.M Yogi Adityanath ने विनायक दामोदर सावरकर को याद करते हुए दी श्रद्धांजलि
आपको बता दें कि 48.1 डिग्री के साथ झांसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला है। बुंदेलखंड में रोडवेज बस चालक समेत 6 की गई जान चली गई। आगरा में 47.8, इटावा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस है। अलीगढ़ में 44.8, प्रयागराज 44.6, हरदोई 44.5 डिग्री। वहीँ बरेली, मेरठ, वाराणसी का भी तापमान 43 डिग्री पार। गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, हाथरस में रेड अलर्ट जारी। औरैया, झांसी, जालौन में लू चलने का रेड अलर्ट जारी.