MP Political Controversy : मध्य प्रदेश की मंत्री प्रतिमा बांगरी का भाई गांजा तस्करी में गिरफ्तार, 5 दिन पहले बहनोई भी पकड़ा गया था
MP Political Controversy : मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री प्रतिमा बांगरी एक बड़े विवाद में घिर गई हैं। उनके सगे भाई अनिल बांगरी को पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि अनिल बांगरी के कब्जे से प्रतिबंधित मात्रा में गांजा बरामद किया गया, जिसके बाद उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
गिरफ्तारी के बाद जब मंत्री प्रतिमा बांगरी सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचीं, तो पत्रकारों ने उनसे इस मामले पर प्रतिक्रिया मांगी। एक पत्रकार ने पूछा—
“मैम, आपके भाई गांजा तस्करी में पकड़े गए हैं, इस पर आप क्या कहेंगी?”
इस सवाल पर मंत्री ने तिलमिलाहट दिखाते हुए जवाब दिया—
“जबरदस्ती की बात क्यों करते हो तुम लोग?”
इस प्रतिक्रिया को लेकर भी मंत्री सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि मंत्री परिवार के लोग लगातार नशीली दवाओं के व्यापार में पकड़े जा रहे हैं, लेकिन वह इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दे रही हैं।
गौरतलब है कि केवल 5 दिन पहले मंत्री प्रतिमा बांगरी के बहनोई को भी इसी तरह गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दोनों गिरफ्तारियों ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है, और विपक्ष इसे “नशा नेटवर्क से जुड़ा बड़ा मामला” बता रहा है।
पुलिस दोनों मामलों की अलग-अलग जांच कर रही है। वहीं, मंत्री प्रतिमा बांगरी ने अभी तक अपने परिवार पर लगे आरोपों पर कोई विस्तृत बयान जारी नहीं किया है।



