Marigold Skin benefits: गेंदे के फूल से पाएं गुलाबी निखार, घर बैठे बनाएं देसी स्किन ग्लोइंग किट
Marigold Skin benefits: गेंदे का फूल न सिर्फ पूजा-पाठ और सजावट के लिए खास होता है, बल्कि यह एक बेहतरीन स्किन केयर इंग्रेडिएंट भी है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। आइए जानें कैसे गेंदे के फूल से आप बना सकते हैं घरेलू स्किन ग्लोइंग किट।
1. दाग-धब्बों और टैनिंग से छुटकारा
गेंदे में स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो चेहरे के डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन और टैनिंग को कम करती हैं। इससे स्किन टोन एक समान होती है और चेहरा ग्लो करता है। इसके एंटीसेप्टिक गुण एक्ने और पिंपल्स को भी कम करने में सहायक होते हैं।
2. स्किन को बनाएं सॉफ्ट और सूदिंग
गेंदे की पंखुड़ियों से बना सीरम त्वचा को डीपली हाइड्रेट करता है। यह रूखी और बेजान त्वचा को मुलायम और स्वस्थ बनाता है। रैशेज, जलन या रेडनेस की स्थिति में यह ठंडक पहुंचाकर राहत देता है।
3. झुर्रियों को कहें अलविदा
एजिंग के लक्षण जैसे फाइन लाइन्स और रिंकल्स को गेंदे का फूल कम करता है। इसमें मौजूद फ्लेवोनॉइड्स और एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से स्किन को बचाते हैं और सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्शन देते हैं।
4. इंस्टेंट ग्लो के लिए बनाएं फेस पैक
ब्यूटी एक्सपर्ट सबरीना खान बताती हैं कि इंस्टेंट ग्लो के लिए गेंदे की 9-12 पंखुड़ियों को पीसें। इसमें 1 चम्मच बेसन, 2 चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें।
5. सीरम से मिलती है डीप हाइड्रेशन
गेंदे की पंखुड़ियों का रस निकालें और उसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 विटामिन ई कैप्सूल और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इस सीरम को रात में सोने से पहले लगाएं। यह स्किन को रिपेयर और हाइड्रेट करता है।
Marigold Skin benefits: also read- World Legends Championship: बॉलीवुड एक्टर निकला मास्टर माइंड, भारत-पाक मैच पर मचा बवाल, अजय देवगन ने मांगी माफी
6. ऑयली स्किन के लिए डीप क्लीनिंग मास्क
2 चम्मच गेंदे की पंखुड़ियों का पेस्ट लें। इसमें 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, ½ चम्मच शहद और 3-4 बूंद नींबू का रस मिलाकर मास्क बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर सूखने के बाद हल्के हाथों से स्क्रब कर धो लें।