Mass wedding chaos in Varanasi: दुर्व्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा सामूहिक विवाह समारोह, भोजन के लिए मची लूट, दूल्हा-दुल्हन तक रह गए भूखे
Mass wedding chaos in Varanasi:हरहुआ ब्लॉक के काशी कृषक इंटर कॉलेज में गुरुवार को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह दुर्व्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। कार्यक्रम में भारी अव्यवस्था देखी गई, विशेष रूप से भोजन व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई, जिससे दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजन तक भूखे लौटने को मजबूर हो गए।
जानकारी के अनुसार, खाने के स्टालों पर लूट जैसी स्थिति बन गई, जिससे घबराकर कई कर्मचारी स्टाल छोड़कर भाग निकले। कार्यक्रम में मेनू की कोई व्यवस्था नहीं दिखाई दी, जो मिला और जैसे मिला, लोग उसी से काम चलाते नजर आए।
यह कार्यक्रम सरकार की ओर से गरीब परिवारों के लिए आयोजित किया गया था। मौके पर स्टाम्प एवं पंजीयन राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इसके अलावा अजगरा विधायक त्रिभुवन राम और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
समारोह में आई अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों ने ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कही है, हालांकि कार्यक्रम की गरिमा और नवविवाहित जोड़ों की भावनाएं इससे आहत हुई हैं।