Mau : एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार जिसके कब्जे से 17 लोहे के बाक्स में 20 कुन्तल 04 किलो 200 ग्राम अवैध नाजायज गाँजा व एक अदद डीसीएम वाहन नं. ML10D 0332 बरामद–

Mau : पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्री के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में तथा थाना कोतवाली नगर व एसओजी/स्वाट/सर्विलांस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब दिनांक 25.05.2025 समय 20.00 बजे देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मऊ बलिया हाईवे पर स्थित पटेल ढाबा से 100 मीटर पूरब मुहल्ला ख्वाजाजहांपुर थाना कोतवाली नगर मऊ से 01 नफर अभियुक्त सभाजीत चौहान पुत्र राजाराम चौहान निवासी दुल्हापुर, थाना दोस्तपुर, जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 40 वर्ष को 20 कुन्तल 04 किलो 200 ग्राम अवैध गाजा 17 लोहे के बाक्स में व एक अदद वाहन डीसीएम नं. ML10 D 0332 के साथ गिरफ्तार किया गया । मुखबीर की सूचना पटेल ढाबा के पास से बलिया मऊ हाईवे पर समय 20.00 बजे वाहन चेक किया गया जिसमे ड्राइवर द्वारा ट्रान्सफर का सामान बताया गया ।

पूछताछ के दौरान बताया कि तेजपुर गोल्डेन ट्रान्सपोर्ट सर्विस तेजपुर से ट्रान्सफर सामान लोडकर लखनऊ जा रहा हूँ और पूछताछ में बताया कि साहब जिसमे गाँजा है । श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया जिनके समक्ष उक्त वाहन को चेक किया गया जिसमे 20 कुन्तल 04 किलो 200 ग्राम अवैध गाँजा बरामद हुआ जिसका मूल्य करीब तीन करोड़ रुपये है । उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अपराध करने का तरीका – उक्त अभियुक्त एक शातीर किस्म का अपराधी है जो मिलिट्री जैसा बाक्स बनाकर ट्रान्सफर जाने की बिल्टी आर्डर बनाकर धोखा देकर गाँजा की वाहन से सप्लाई करना ।

Related Articles

Back to top button