Mau News-ब्राह्मणों की एकता से ही होगा समाज का उत्थान : अजीत पांडेय
Mau News-भगवान विष्णु के छठे अवतार और अन्याय के खिलाफ शस्त्र उठाने वाले महर्षि परशुराम की जयंती अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर कोपागंज स्थित प्राचीन गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में भारी संख्या में विप्र समाज के लोगों की उपस्थिति रही, और मंदिर परिसर भक्ति, संस्कृति व एकता के भाव से गुंजायमान हो उठा।
मुख्य अतिथि बीएसएस परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनाथ पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजीत पांडेय, पूर्व विधायक उमेश चंद्र पांडेय, आद्याशंकर मिश्रा, अरविंद पांडेय समेत अन्य विशिष्टजनों ने महर्षि परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनाथ पांडेय ने कहा, “आज ब्राह्मण समाज की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। हम परशुराम के वंशज होते हुए भी अपने कर्तव्यों और अस्तित्व को विस्मृत कर बैठे हैं। अब समय है एकजुट होने का, ब्राह्मण समाज को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सामाजिकता के मार्ग पर अग्रसर करने का।”
प्रदेश अध्यक्ष अजीत पांडेय ने कहा कि “एकता में ही अपार शक्ति है। महर्षि परशुराम ने सदैव शोषित और पीड़ित वर्ग के उत्थान का कार्य किया। आज हमें भी उसी मार्ग का अनुसरण करना होगा।”
ब्राह्मण समाज की राष्ट्र धर्म के प्रति निष्ठा को रेखांकित करते हुए ज्ञानीश शुक्ला ने कहा, “हमारा समाज सदैव राष्ट्र के उत्थान में अपनी भूमिका को पूरी निष्ठा से निभाता आया है।”
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आद्याशंकर मिश्रा, अरविंद पांऊडे सहित अन्य वक्ताओं ने समाज को नैतिकता और संस्कारों से युक्त बनाने के लिए महर्षि परशुराम के आदर्शों को अपनाने की अपील की।
Mau News-Read Also-Kaushambhi News: शराबी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
कार्यक्रम में विपिन बिहारी पाठक और माही मृदुल ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर ज्ञानीश शुक्ला, अनिरुद्ध त्रिपाठी, बृजेश नंदन पांडेय, रमेश तिवारी, अरुण पांडे चंदन उपाध्याय, दीनानाथ दुबे, पवन उपाध्याय, मानस पांडेय, सत्य प्रकाश दुबे समेत सैकड़ों विप्रजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रेम प्रतीक पांडेय द्वारा किया गया। आयोजन समिति ने सभी आगंतुकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।