Mau News-सतीश कुमार पांडेय बनाए गए कांग्रेस प्रिंट मीडिया जिला प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी मऊ ने दी बधाई

Mau News-जिला कांग्रेस कमेटी मऊ द्वारा जारी नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची में सतीश कुमार पांडेय को प्रिंट मीडिया जिला प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके मनोनयन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हर्ष जताते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजमंगल यादव ने सतीश कुमार पांडेय के मनोनयन को संगठन के लिए महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि, “उनका अनुभव और पत्रकारिता क्षेत्र की समझ पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी।”

सतीश कुमार पांडेय ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे और मीडिया के माध्यम से कांग्रेस की नीतियों, कार्यक्रमों और जनहित की आवाज को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करेंगे।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय पदाधिकारियों ने भी उनके मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त की और पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।

Mau News-Read Also-Haridwar kanwar mela: कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन अलर्ट, मेला क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान एवं अतिक्रमण हटाया गया

Related Articles

Back to top button