Mau News-पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने किया मोहम्मदाबाद गोहना का दौरा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया संगठन मजबूत करने का संदेश
Mau News-उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मंगलवार को मोहम्मदाबाद गोहना का दौरा कर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने मंडल से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।
“बूथ स्तर पर संगठन होगा मजबूत, तभी आएगा बदलाव”
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा:
“कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ होता है। जब तक बूथ स्तर पर संगठन मज़बूत नहीं होगा, तब तक जमीनी परिवर्तन संभव नहीं है। कांग्रेस को फिर से उत्तर प्रदेश में सशक्त बनाने के लिए संगठनात्मक सुधार और संवाद अत्यंत आवश्यक है।”
मंडल से बूथ तक संगठन मजबूत करने पर जोर
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान संगठन महासचिव अनिल यादव, जिला कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामप्यारे यादव मौजूद रहे।
अनिल यादव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि “अब समय है कि हर स्तर पर संगठन को मजबूती दी जाए, खासकर बूथ और सेक्टर स्तर पर।”
कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा, दिखा उत्साह
पूर्व मंत्री के दौरे से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने इसे “नई दिशा और नई ऊर्जा देने वाला कदम” बताया।
इस मौके पर हरिश्चंद्र यादव, ओमप्रकाश ठाकुर, वीरेंद्र तिवारी, घनश्याम सहाय, उमाशंकर सिंह, कैलाश चौहान, छोटेलाल, रमन पांडे, हाफिजुर रहमान अंसारी, शिवाजी कनौजिया, शीला भारती, साधना श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Mau News-Read Also-Amethi News-स्कूल की जगह पेट्रोल पंप पर नौकरी कर रहा था शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी ने पकड़ा मौके पर