Mau News-अवैध कैंटीन का भंडाफोड़: शराब दुकान के पीछे चल रही थी गतिविधि, कई हिरासत में

Mau News-गुरुवार शाम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने गश्त के दौरान मझवारा रोड स्थित देशी शराब की दुकान के पास संदिग्ध भीड़ देखी, जिस पर संदेह होने पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच की।

पुलिस टीम को आता देख वहां मौजूद कई लोग भाग खड़े हुए। जब निरीक्षक ने दुकान के पीछे का निरीक्षण किया, तो वहां एक अवैध कैंटीन संचालित होती मिली, जिसमें कई लोग शराब पीते पाए गए

जब कैंटीन संचालक से संचालन से संबंधित अनुमति पत्र, लाइसेंस व नक्शा मांगा गया, तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने मौके पर कई लोगों से पूछताछ की और कई को हिरासत में लिया

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और आसपास हड़कंप फैल गया।

इसके अतिरिक्त पुलिस ने सड़क पर संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन पहिया व दोपहिया वाहनों की तलाशी ली और लगभग आधा दर्जन वाहनों का चालान भी किया।

प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने सख्त शब्दों में कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की छापेमारी लगातार जारी रहेगी।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सूरज सिंह, अवनीश यादव, धर्मपाल भारती, जितेन्द्र यादव, अनिल चौधरी सहित कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Mau News-Read Also-Kaushambi News-डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बारा का किया आकस्मिक निरीक्षण

Related Articles

Back to top button