Mau News-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन घोसी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Mau News-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जन्मदिवस के अवसर पर घोसी विधानसभा क्षेत्र स्थित श्री लक्ष्मीशंकर इंटरमीडिएट कॉलेज में समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी मऊ के अध्यक्ष राजमंगल यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनों ने केक काटकर और एकजुटता के संकल्प के साथ खड़गे जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

 कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं खड़गे: राजमंगल यादव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री राजमंगल यादव ने कहा—

“माननीय खड़गे जी का सुदीर्घ सार्वजनिक जीवन, संघर्षशीलता और समर्पण हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके नेतृत्व में पार्टी संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के लिए लगातार संघर्ष कर रही है।”

उन्होंने ईश्वर से खड़गे जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। प्रमुख रूप से:

  • प्रभु भारद्वाज

  • सूर्यनाथ यादव

  • शुभलाल प्रजापति

  • जयप्रकाश चौरसिया

  • हंसराज यादव

  • सरोज पांडेय

  • प्रतिमा यादव

  • रंजू, रोशनी यादव, ऊषा विश्वकर्मा

  • हरिप्रिया मौर्य, राधेश्याम, सुनील यादव

  • राजेश यादव, सुरेन्द्र यादव
    आदि लोगों ने खड़गे जी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और पार्टी की मजबूती हेतु एकजुटता का संकल्प दोहराया।

Mau News-Read Also-Sonbhadra News-साईं हॉस्पिटल में एचपीवी टीकाकरण शिविर का आयोजन, 150 से अधिक बच्चियों का हुआ टीकाकरण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button