Mau News-जिला बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की, तहसील मोहम्मदाबाद गोहाना आंदोलन को समर्थ

Mau News-तहसील मोहम्मदाबाद गोहाना में चल रहे अधिवक्ता आंदोलन को गति देने और समर्थन प्रदान करने के उद्देश्य से आज जिला बार एसोसिएशन, मऊ ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। यह निर्णय अधिवक्ता आंदोलन के प्रति सहयोग और एकजुटता दर्शाने के लिए लिया गया है।

जिला बार एसोसिएशन ने जनपद की सभी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्षों एवं मंत्रियों से अपील की है कि वे भी आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग एवं समर्थन प्रदान करें। यदि इसके बाद भी कोई सार्थक समाधान सामने नहीं आता है, तो आंदोलन की आगामी रूपरेखा तैयार करने हेतु दिनांक 24 सितंबर 2025 (बुधवार) को जिला बार एसोसिएशन के पुस्तकालय भवन में आम सभा की बैठक आहूत की जाएगी। इस बैठक में सभी अधिवक्ताओं की राय लेकर भविष्य की रणनीति तय की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, दिनांक 20 सितंबर 2025 (शनिवार) को वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय पद्मनाथ सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर जिला बार एसोसिएशन पुस्तकालय भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया है, जिससे अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखा जा सके।

महामंत्री रितेश कुमार श्रीवास्तव, जिला बार एसोसिएशन, कलेक्ट्रेट मऊ ने अधिवक्ता साथियों से उक्त कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की है और सभी का आभार व्यक्त किया है।

Mau News-Read Also-Ghosi News-वकीलों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने व वरिष्ठ वकीलों को पेंशन देने की मांग

Related Articles

Back to top button