Mau News-मऊ में मेडिकल कैंप का आयोजन: 200 मरीजों की हुई जांच
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री और जिलाधिकारी के संयुक्त प्रयास से सफल रहा शिविर
Mau News-डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री रितेश कुमार श्रीवास्तव के प्रयास और जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के कुशल निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला अस्पताल और शारदा नारायण हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
मेडिकल कैंप में लगभग 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें 38 मरीजों का ईसीजी, 115 मरीजों का ब्लड प्रेशर और शुगर परीक्षण किया गया। सभी मरीजों को जांच के उपरांत आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
कैंप में कलेक्ट्रेट बार के अधिवक्ता, कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारी और अधिकारियों ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने न केवल जांच की बल्कि मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्रदान किया।
इस अवसर पर महामंत्री रितेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि “स्वस्थ अधिवक्ता ही सशक्त न्याय व्यवस्था की रीढ़ होते हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित होते रहें, जिससे अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और आमजन को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।”
उन्होंने जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, जिला अस्पताल और शारदा नारायण हॉस्पिटल की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
मेडिकल कैंप की सफल व्यवस्था और संचालन के लिए अधिवक्ताओं ने महामंत्री रितेश कुमार श्रीवास्तव को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Mau News-Read Also-GST saving festival – GST बचत उत्सव शुरू: बढ़ेगी आपकी बचत और खरीदारी की क्षमता