Mau News-तहसील घोसी में सुपरवाइजरों की बैठक, मतदाता मैपिंग तेज करने के निर्देश
Mau News-तहसील घोसी में बुधवार को विधानसभा क्षेत्र 354 घोसी के अंतर्गत सुपरवाइजरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अशोक कुमार सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक मैपिंग सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और सुपरवाइजर आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने विशेष रूप से नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, पात्र मतदाताओं का शत-प्रतिशत मैपिंग कराने तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
बैठक में सभी बूथ लेवल ऑफिसर एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे। इसके साथ ही समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे मतदाता सूची संबंधी कार्यों की जानकारी दी।
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि आगामी चुनावों में किसी भी मतदाता को मतदान के अधिकार से वंचित न होना पड़े। घोसी तहसीलदार धर्मेंद्र पांडेय नायब तहसीलदार घोसी नायब तहसीलदार दोहरीघाट मौजूद रहे
Mau News-Read Also-Mau News-भाजपा के तानाशाही रवैये के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, मऊ भाजपा कार्यालय का किया घेराव



