Mau news: संपूर्ण समाधान दिवस में उमड़ी फरियादियों की भीड़, 50 मामलों में मात्र 3 का निस्तारण
Mau news: तहसील घोसी में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर(सीडीओ), उपजिलाधिकारी (एसडीएम), अशोक कुमार सिंह तहसीलदार धर्मेंद्र पांडेय एवं आशीष वर्मा नायब तहसीलदार घोसी/ अमरनाथ यादव दोहरीघाट मौजूद रहे। अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद फरियादियों को अपेक्षित राहत मिल सकी।
Mau news: also read- T20 World Cup 2026: ये 5 बदकिस्मत भारतीय खिलाड़ी जो टीम में जगह नहीं बना पाए, अकेले दम पर मैच पलटने की रखते हैं काबिलियत
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 50 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से मात्र 3 मामलों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका, जबकि शेष मामलों को संबंधित विभागों को जांच व कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया। अधिकतर शिकायतें राजस्व, भूमि विवाद, रास्ता, नाली, आवास, पेंशन और विकास कार्यों से संबंधित रहीं। एस डी एम अशोक कुमार सिंह ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को राहत दी जाए।



