Mau news: कांग्रेस ने सूखा राहत को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, छह सूत्रीय मांगों के साथ जताई चिंता
Mau news: जिला कांग्रेस कमेटी मऊ के अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजमंगल यादव के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी मधुबन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में सूखा, बिजली, पानी, खाद, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर जनसमस्याओं को चिन्हित करते हुए सात सूत्रीय मांगें रखी गईं।
किसानों पर सूखे की मार, सिंचाई संकट गहराया
कांग्रेस नेता हरिश्चन्द्र यादव ने बताया कि मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में किसान भीषण सूखे से जूझ रहे हैं। खेतों में सिंचाई के लिए बिजली और पानी की भारी कमी बनी हुई है। सरकारी ट्यूबवेल और नहरें निष्क्रिय हैं, जिससे फसलों की बुवाई और छिड़काव में बड़ी परेशानी हो रही है।
बिजली संकट और स्मार्ट मीटर से अवैध वसूली
प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग स्मार्ट मीटर के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिना कारण भारी-भरकम बिल भेजे जा रहे हैं। किसानों और आम उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति देने की मांग की गई।
बदहाल सड़कें बनीं हादसों की वजह
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि मऊ जिले की सड़कों की हालत अत्यंत दयनीय है। सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कांग्रेस ने तत्काल गड्ढामुक्त सड़क अभियान शुरू करने की मांग की।
अस्पतालों में दवा और जांच की भारी कमी
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस ने कहा कि प्राथमिक और जिला अस्पतालों में दवाओं, जांच उपकरणों और इंजेक्शनों की भारी कमी है। विषैले जीव-जंतुओं के काटने पर जीवनरक्षक इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं हैं, जिससे मरीजों की जान पर बन आती है।
विद्यालय मर्जर पर जताई आपत्ति
ज्ञापन में विद्यालयों के मर्जर को तत्काल रोकने की मांग की गई। कांग्रेस ने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा प्रभावित हो रही है और बच्चों को स्कूल से दूर होना पड़ रहा है।
जिला कांग्रेस की सात प्रमुख मांगें
-
किसानों को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति दी जाए।
-
सभी जिलों में सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाए।
-
खाद का पर्याप्त स्टॉक किसानों को समय पर मिले।
-
सड़कों को गड्ढामुक्त कर यातायात सुरक्षित बनाया जाए।
-
अस्पतालों में दवाएं, उपकरण व जीवनरक्षक इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएं।
-
स्मार्ट मीटर से हो रही अवैध वसूली बंद की जाए।
-
विद्यालयों के मर्जर पर तत्काल रोक लगाई जाए।
प्रतिनिधिमंडल में कई वरिष्ठ नेता शामिल
राजमंगल यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख नेताओं में अमरेशचंद पांडेय (पूर्व विधायक), शिवाजी कन्नौजिया, सतीश कुमार पांडेय (प्रिंट मीडिया प्रभारी मऊ), रामानंद यादव, अभिषेक यादव, रमन पांडेय, हफिजुरहमान, अमिताभ यादव, अमृत मल, सुरेन्द्र राजभर, महेंद्र सोनकर, सचिता नन्द राय, कन्हैया गोड़, अनस अंसारी, प्रदुम्न यादव, इरफान अहमद, सन्तोष पटेल, परशुराम यादव, आकाश यादव, दुर्गेश यादव, सोनू यादव, अजय यादव, अभय, अमित, सौरभ और आयुष कुमार आदि शामिल थे।
Mau news: also read- Kaushambhi news: महिला ने घर के आटे में मिलाया सल्फास तीन गिरफ्तार
राजमंगल यादव ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि किसानों और आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और इन मांगों पर शीघ्र निर्णय लिया जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।