अतीक की बेगम के सपोर्ट में उतरे मौलाना तौकीर रजा, 120 बी के मुजरिम हैं योगी और बनाया गया शाइस्ता को…

बरेली। माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा लगातार उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर हैं। अब अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन को लेकर उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है।

यूपी तक से बात करते हुए तौकीर ने कहा कि एक तो औरत को मुजरिम बनाया गया है 120 बी का। 120 बी के मुजरिम बनाए जाने चाहिए योगी आदित्यनाथ, लेकिन बनाया गया है शाइस्ता को। उन्होंने कहा, “मैं इस वक्त ये मांग जरूर करना चाहूंगा कि शरीयत के मुताबिक, बेवा (जिसका पति मर चुका हो) पर लाजिम है कि 4 महीने 10 दिन तक वो इद्दत में रहेगी किसी गैर मेहरम को अपनी शक्ल नहीं दिखाएगी।”

उन्होंने कहा कि मेरी अपील है कि शाइस्ता की तलाश की जाए और वो मिल जाए तो उसको बेपर्दा ना किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि वह इद्दत में हैं और जब तक इद्दत पूरी हो उन्हें गिरफ्तार करके हाउस अरेस्ट में रखा जाए।

Related Articles

Back to top button