MeerutCrime: मेरठ में रोड रेज़ बना मौत का कारण, स्कॉर्पियो सवार ने ई-रिक्शा चालक को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला

MeerutCrime: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दिल दहला देने वाला रोड रेज़ का मामला सामने आया है। परतापुर थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक नरेश की सिर्फ साइड न देने को लेकर बहस के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक स्कॉर्पियो कार में सवार युवक ने पहले नरेश से साइड देने को लेकर कहासुनी की। विवाद बढ़ा तो आरोपी युवक ने लोहे की रॉड निकाली और नरेश पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। हमले में नरेश की मौके पर ही मौत हो गई।

चश्मदीदों का कहना है कि आरोपी शराब के नशे में धुत था। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हमलावर की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान:
परतापुर थाने के प्रभारी ने बताया कि आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button