‘Metro in Dino’ Box Office: बॉक्स ऑफिस पर धीमी रही ‘मेट्रो… इन दिनों’ की शुरुआत, कलेक्शन में भारी गिरावट
‘Metro in Dino’ Box Office: सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों से सजी फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ को दर्शकों और समीक्षकों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है। अभिनय और इमोशनल स्टोरीलाइन को सराहा जरूर गया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सकी। फिल्म की ओपनिंग औसत रही और वीकेंड पर हल्की बढ़त के बावजूद, सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को इसके कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई।
चार दिनों का कलेक्शन सिर्फ 19.25 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन इसका कलेक्शन बढ़कर 6 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 7.25 करोड़ रुपये तक पहुंचा। लेकिन सोमवार को गिरावट आई और फिल्म केवल 2.50 करोड़ रुपये ही कमा पाई। इस तरह पहले चार दिनों में कुल नेट कलेक्शन 19.25 करोड़ रुपये रहा।
100 करोड़ के बजट के सामने बड़ी चुनौती
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का निर्माण बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में पहले सप्ताह में फिल्म को यदि मजबूत कमाई नहीं मिलती, तो अपने लागत को निकाल पाना काफी मुश्किल हो सकता है। खासकर जब फिल्म के सामने कई बड़ी फिल्मों की प्रतिस्पर्धा है।
‘लाइफ इन ए मेट्रो’ से आगे, पर सफर लंबा बाकी
यह फिल्म अपने प्रीक्वल ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पहले ही पीछे छोड़ चुकी है, लेकिन लंबी रेस जीतने के लिए इसे अभी और दर्शकों की ज़रूरत है। केवल चार दिनों में करीब 20 करोड़ की कमाई फिल्म की सकारात्मक शुरुआत मानी जा सकती है, पर बजट को देखते हुए इसे टिकाऊ सफलता की दरकार है।
भारी प्रतिस्पर्धा से जूझ रही है फिल्म
‘मेट्रो… इन दिनों’ को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिल रही है। एक ओर आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ 18 दिन बाद भी सिनेमाघरों में दर्शक खींच रही है, वहीं दूसरी ओर काजोल की ‘मां’, हॉलीवुड की ‘एफ1’ और ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ जैसी बड़ी फिल्मों से मुकाबला चल रहा है। इन सभी फिल्मों की मौजूदगी में ‘मेट्रो… इन दिनों’ के लिए अपनी जगह बनाना आसान नहीं होगा।
‘Metro in Dino’ Box Office: also read- Bharat Bandh 9 July 2025: 25 करोड़ कर्मचारी करेंगे हड़ताल, क्या रहेगा बंद?
भावनाओं से जुड़ी कहानियों की प्रस्तुति
फिल्म में कई जोड़ियों की कहानी दिखाई गई है—आदित्य रॉय कपूर-सारा अली खान, अली फज़ल-फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी-कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता और अनुपम खेर जैसे दिग्गज कलाकारों ने रिलेशनशिप और इमोशन को बखूबी पेश किया है। यह मल्टी-प्लॉट ड्रामा दर्शकों को विभिन्न भावनात्मक पहलुओं से जोड़ने की कोशिश करता है।