Mining accident – मजदूरों के आश्रितों को एक एक करोड़ राहत राशि दि जाए मांग
Mining accident – जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव भागीरथी सिंह मौर्य ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र भेज जनपद सोनभद्र के ओबरा तहसील अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र में कृष्णा माइनिंग वर्क्स ( खदान ) में 15 नवंबर 2025 को हुए खनन हादसे की तरफ ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि 15 नवंबर 2025 को भगवान बिरसा मुंडा जी के जन्म जयंती पर जनपद सोनभद्र के चोपन में विश्व आदिवासी गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें बतौर मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आगमन के कारण जनपद में खनन कार्य को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया था इसके बावजूद बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र में कृष्णा माइनिंग वर्क्स ( खदान ) में खनन का कार्य चल रहा था इसी दौरान दोपहर 2:30 बजे पत्थर के कई भारी चट्टान उक्त खदान में गिर गया उस समय उक्त खदान में कुल 18 मजदूर काम कर रहे थे जिसमें से कुछ मजदूर बच गए शेष उक्त खदान में पत्थर की चट्टान से दब गए कुछ देर बाद शुरू हुआ राहत एवं बचाव कार्य तीन दिन तक चला इस दौरान सात मजदूरों के शव पाए जाने के बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने कहा कि अब खदान में कोई जिंदा या मृत्यु नहीं है इसलिए राहत एवं बचाव कार्य बंद किया जाता है ।
आगे भागीरथी सिंह मौर्य ने कहा कि उक्त खदान में खनन करने की स्थिति न होने के कारण डीजीएमएस वाराणसी ने पूर्व में ही कृष्णा माइनिंग वर्क्स ( खदान ) को बंद करने के लिए आदेश दिया था परंतु जिला प्रशासन एवं खनन विभाग डीजीएमएस के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए उक्त खदान के रसूखदार मालिकों से मिली भगत कर कृष्णा माइनिंग वर्क्स ( खदान ) में खनन के लिए खुली छूट दे रखे थे जिससे पट्टा धारक नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए लगभग 300 फीट गहरी खदान में बिना हाइट बेंच के बेखौफ अवैध खनन करा रहे थे जिस कारण इस प्रकार का हादसा हुआ ।
हादसा उपरांत कृष्णा माइनिंग वर्क्स खदान के अज्ञात मलिक एवं दो नामजद पार्टनरों के विरुद्ध एफ० आई० आर० दर्ज कर लिया गया परंतु घटना के एक सप्ताह बाद भी गठित टीम मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई ।
भागीरथी सिंह मौर्य ने कहा कि जन अधिकार पार्टी मांग करती है कि उक्त खनन हादसे में मृतक मजदूरो के आश्रितों को भरण-पोषण के लिए एक-एक करोड़ रुपए राहत राशि के रूप में दिए जाने, खनन हादसे के दो नामजद एवं अज्ञात मलिक की तत्काल गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई किया जाने, खनन हादसे की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित न्यायिक आयोग द्वारा कराकर दोषियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई किए जाने सहित बिल्ली मारकुंडी सहित जनपद सोनभद्र में संचालित सभी खदानों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तथा जिस खदान में खनन करने योग्य नहीं है उन सभी खदानों में खनन करने से तत्काल प्रतिबंध लगाया गया है।



