Mohan Bhagwat Statement: मोहन भागवत का स्पष्ट संदेश, RSS भाजपा को नियंत्रित नहीं करता, संघ को राजनीतिक चश्मे से देखना गलत
Mohan Bhagwat Statement: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने संघ और भाजपा के रिश्तों को लेकर एक बार फिर स्थिति साफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि RSS भाजपा को कंट्रोल नहीं करता और संघ को किसी राजनीतिक दल के नजरिए से देखना पूरी तरह गलत सोच है।
भागवत ने दो टूक कहा कि संघ एक स्वतंत्र सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन है, जिसका उद्देश्य समाज को जोड़ना, राष्ट्र निर्माण में योगदान देना और नागरिकों में राष्ट्रभाव जागृत करना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि RSS को पैरा-मिलिट्री फोर्स मानना एक बड़ी भूल है, क्योंकि संघ न तो किसी प्रकार की सैन्य संस्था है और न ही उसका काम सत्ता या राजनीति चलाना है।
सरसंघचालक ने कहा कि संघ समाज के हर वर्ग के साथ संवाद करता है और राष्ट्रहित के मुद्दों पर अपनी बात रखता है, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल के फैसलों को नियंत्रित करना उसका काम नहीं है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि संघ की विचारधारा और कार्यशैली को समझने के लिए उसे केवल राजनीति के दायरे में सीमित करना उचित नहीं है।
भागवत के इस बयान को मौजूदा राजनीतिक माहौल में बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि अक्सर RSS और भाजपा के रिश्तों को लेकर सवाल उठते रहे हैं। उनके बयान से यह संदेश गया है कि संघ अपनी भूमिका को राजनीति से अलग रखते हुए समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण पर केंद्रित है।



