MP-Agriculture-भोपालः कृषि वर्ष 2026 के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयुक्त ने की समीक्षा
MP-Agriculture-मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 11 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्यातिथ्य में आयोजित कृषि वर्ष 2026 के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में संभाग आयुक्त संजीव सिंह ने शुक्रवार को बैठक आयोजित कर संभाग के समस्त जिला कलेक्टरों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
संभाग आयुक्त सिंह ने बैठक में कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली बृहद ट्रैक्टर रैली की रूपरेखा पर विशेष चर्चा की गई। आयुक्त महोदय ने रैली के लिए रूट चार्ट सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा और समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
संभाग आयुक्त ने संभाग मुख्यालय सहित सभी जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम की निगरानी, समन्वय एवं त्वरित समाधान के लिए यह व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू हो। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर समय से सभी तैयारियां पूर्ण करने तथा कृषि विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को सौंपे गए दायित्वों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। ट्रैक्टर रैली के संबंध में जिला कलेक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी ट्रैक्टर निर्धारित समय पर तय स्थल पर पहुंचें, रैली अनुशासित, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो, इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
MP-Agriculture-Read Also-O-Romeo-released- ‘ओ रोमियो’ का मोशन पोस्टर आया सामने



