MP Deputy CM- एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का विवादित बयान, बोले देश की सेना पीएम के चरणोंं में नतमस्तक
MP Deputy CM-मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने 16 मई 2025 को जबलपुर में एक सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान में कहा, “पूरा देश और देश की सेना प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है।” यह बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में दिया गया था, जिसमें देवड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की सराहना करते हुए यह टिप्पणी की।
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे सेना के शौर्य का अपमान बताते हुए देवड़ा की बर्खास्तगी की मांग की। कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने भी इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियाँ सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल गिराने वाली हैं।
भारतीय सेना एक पेशेवर संस्था है जो संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध है। सेना का प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान प्रोटोकॉल और औपचारिकताओं के तहत होता है, लेकिन “नतमस्तक” जैसे शब्दों का प्रयोग सेना की स्वतंत्रता और गरिमा के संदर्भ में अनुचित माना जा सकता है।
इस विवाद के बाद विपक्षी दलों और नागरिक समाज ने इस बयान की निंदा की है और इसे लोकतांत्रिक संस्थाओं की मर्यादा के खिलाफ बताया है।