MP News- इंदौरः शहर में ईकोमय गणेशोत्सव प्रतियोगिता – सर्वेश्रेष्ठ तीन पंडाल होंगे सम्मानित
MP News-मध्य प्रदेश के इंदौर में महापौर पुष्पमित्र भार्गव द्वारा मंगलवार को सीटी बस कार्यालय में स्वच्छता अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर भार्गव ने स्वच्छता अभियान और गणेश महोत्सव को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी गणेश चतुर्थी पर्व पर इंदौर में श्री गणेश पंडाल पर्यावरण अनुकूल सामग्री से बनाए जाएं तथा 3आर (Reduce, Reuse, Recycle) की अवधारणा पर आधारित हों। इसी उद्देश्य से नगर निगम द्वारा 27 अगस्त से 6 सितंबर तक ‘ ईकोमय गणेशोत्सव प्रतियोगिता’ आयोजित की जाएगी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ तीन पंडालों को सम्मानित किया जाएगा।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में ई-वेस्ट और सेनेटरी वेस्ट के प्रभावी संग्रहण के लिए नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाने के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यों की जानकारी और नागरिकों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए जागरूकता संबंधी पेम्पलेट्स घर-घर तक पहुंचाए जाएं। बैठक में स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, उपायुक्त शैलेश अवस्थी, स्वच्छ भारत मिशन की टीम सहित निगम के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में महापौर ने निगम के स्वास्थ्य अमले की कार्यप्रणाली की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों की मॉनिटरिंग, कचरे का पृथक्करण (Segregation), वाहनों की सफाई-धुलाई, लिटरबिन की नियमित सफाई, बरसात के बाद रोड मार्किंग और दीवारों की पेंटिंग जैसे कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निगम को पूरे वर्ष का स्वच्छता मॉडल रोडमैप तैयार करने के लिए भी कहा।
महापौर भार्गव ने निर्देशित किया कि शहर की सभी विधानसभा क्षेत्रों से ऐसी कॉलोनियों का चयन किया जाए, जहाँ गीला-सूखा कचरा वहीं पर प्रोसेस कर निपटान किया जा सके। ऐसी कॉलोनियों को अन्य क्षेत्रों के लिए आदर्श मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। महापौर ने कहा कि इंदौर को स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर अग्रणी बनाए रखने के लिए नागरिकों और निगम का संयुक्त प्रयास आवश्यक है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे गणेश उत्सव सहित आगमी दिनों में आने वाले त्योहारों को देखते हुए दैनिक जीवन में भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दें।
MP News-Read Also-Gold Silver Rate: सर्राफा बाजार में तेजी, सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी