MP salary hike News- माननीयों का वेतन बढ़ा – न अर्थव्यवस्था डगमगाई, न खजाना खाली हुआ
MP salary hike News- देश में नेताओं का वेतन एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि इस फैसले पर न तो किसी अर्थशास्त्री ने चिंता जताई, न ही मीडिया में यह सवाल उठा कि इससे देश का खजाना खाली हो जाएगा। आम जनता की मामूली आमदनी बढ़ने पर जिस “अर्थव्यवस्था के चरमराने” की चिंता की जाती है, वह यहाँ कहीं दिखाई नहीं दी।
बताया जा रहा है कि माननीयों के पास फॉर्च्यूनर और अन्य लग्ज़री गाड़ियों में पेट्रोल-डीज़ल भराने के लिए बजट कम पड़ रहा था। इस स्थिति को देखते हुए “देशहित में” उनका वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
सवाल यह है कि जब महंगाई से जूझ रहे आम नागरिक को थोड़ी सी राहत देने पर सरकारी खजाने का बोझ गिनाया जाता है, तो फिर माननीयों के लिए वेतन वृद्धि बिना किसी आपत्ति के कैसे पास हो जाती है?