Mrunal Thakur broke silence: मृणाल ठाकुर ने धनुष के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
Mrunal Thakur broke silence: अभिनेत्री मृणाल ठाकुर और साउथ सुपरस्टार धनुष को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर डेटिंग की खबरों ने खूब जोर पकड़ा। दोनों को कुछ मौकों और इवेंट्स में एक साथ देखा गया, जिससे इन अफवाहों को और हवा मिल गई। कई फैन्स ने उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि मृणाल और धनुष एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, यहां तक कि कुछ ने तो दोनों की जल्द शादी होने तक की अटकलें लगा डालीं। लगातार बढ़ती चर्चाओं के बीच, अब मृणाल ठाकुर ने खुद चुप्पी तोड़ते हुए इस पूरे मामले पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है और सच्चाई सामने रखी है।
एक हालिया इंटरव्यू में मृणाल ठाकुर ने धनुष के साथ डेटिंग की अफवाहों पर खुलकर बात की और उन्हें हंसी में टाल दिया। उन्होंने साफ कहा कि धनुष उनके लिए सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं। मृणाल ने इन अफवाहों को मजाकिया करार देते हुए जोर देकर कहा कि उनके और धनुष के बीच किसी भी तरह का रोमांटिक रिश्ता नहीं है, बल्कि सिर्फ दोस्ती का बंधन है।
मृणाल और धनुष के रिश्ते की अफवाहें उस समय उभरने लगीं, जब कुछ दिन पहले धनुष, मृणाल की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रीमियर में नजर आए। हालांकि, मृणाल ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए साफ कहा कि धनुष वहां अजय देवगन के निमंत्रण पर पहुंचे थे, उनका इस मुलाकात से कोई निजी संबंध नहीं था। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच सिर्फ पेशेवर रिश्ता और आपसी सम्मान है। मृणाल ने यह भी जोड़ा कि साथ काम करने का अनुभव बेहद अच्छा रहा, लेकिन सोशल मीडिया पर जो भी तस्वीरें और अटकलें उड़ाई जाती हैं, वे हमेशा सच्चाई को नहीं दर्शातीं।
Mrunal Thakur broke silence: also read- Diplomatic relations- यूक्रेन के प्रेसिडेंट ज़ेलेंस्की ने की PM मोदी से फोन पर बात, सितंबर में हो सकती है दोनों नेताओं की मुलाकात
अपने बयान के जरिए मृणाल ने इन अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया। उन्होंने प्रशंसकों और मीडिया से अपील की कि ऐसी बेबुनियाद खबरों पर ध्यान न दें और कलाकारों की निजी ज़िंदगी का सम्मान करें। अब यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मृणाल और धनुष के बीच सिर्फ़ एक अच्छी दोस्ती है, इसके आगे कुछ भी नहीं।