Mrunal Thakur injured: अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर शूटिंग के दौरान घायल, फिल्म ‘डकैत’ की एक्शन सीन में हुआ हादसा
Mrunal Thakur injured: मनोरंजन जगत से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। हैदराबाद में चल रही फिल्म ‘डकैत: एक प्रेम कथा’ की शूटिंग के दौरान अभिनेता अदिवी शेष और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर घायल हो गए। यह हादसा फिल्म के एक बड़े और खतरनाक एक्शन सीन की शूटिंग के समय हुआ।
सीन की इंटेंसिटी बनी कारण
रिपोर्ट्स के अनुसार, शूट के दौरान जिस एक्शन सीन की शूटिंग की जा रही थी, वह बेहद हाई स्केल और इंटेंस था। इसी दौरान दोनों कलाकारों को चोटें लग गईं। अदिवी शेष को शरीर पर चोट आई, जबकि मृणाल ठाकुर को माथे पर हल्की चोट पहुंची।
कोई गंभीर चोट नहीं, शूटिंग फिर से शुरू
सौभाग्यवश, दोनों कलाकारों की चोटें गंभीर नहीं थीं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ने बिना देरी किए शूटिंग दोबारा शुरू कर दी। उनके इस पेशेवर रवैये और काम के प्रति समर्पण की टीम ने सराहना की है।
फिल्म ‘डकैत’ से जुड़ी जानकारी
‘डकैत: एक प्रेम कथा’ एक एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म है, जिसका निर्देशन नवोदित निर्देशक शेनिल देव कर रहे हैं। फिल्म में अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म दर्शकों को एक ताज़ा और रोमांचक सिनेमाई अनुभव देगी।
क्रिसमस पर रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की शूटिंग इस समय तेज़ी से चल रही है। निर्माताओं ने घोषणा की है कि ‘डकैत’ क्रिसमस के मौके पर, यानी 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Mrunal Thakur injured: also read- Saiyara box office: ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 6 दिनों में पार किए 150 करोड़ रुपये
मृणाल ठाकुर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
मृणाल ठाकुर इन दिनों लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। ‘डकैत’ के अलावा वह जल्द ही अजय देवगन के साथ उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगी। ‘डकैत’ में मृणाल एक दमदार और एक्शन से भरपूर भूमिका निभा रही हैं, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।