Mumbai- सिर्फ 48 वोट से जीते शिंदे समूह के उम्मीदवार रविंद्र वायकर

Mumbai- मुंबई उत्तर-पश्चिम के शिवसेना शिंदे समूह के उम्मीदवार रविंद्र वायकर ने लोकसभा चुनाव के बेहद रोमांचक मुकाबले में सिर्फ 48 मतों से जीत हासिल की है। रविंद्र वायकर को कुल 4,52,644 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार अमोल गजानन किर्तीकर को 4,52,596 वोट मिल सके थे।

also read-NEW Delhi – लोकसभा की छह सीटों पर निर्दलीय आगे

Loksabha Elections 2024: नीतीश कुमार को उप-प्रधानमंत्री बनने का मिला अवसर, इंडिया गठबंधन ने दिया ऑफर

मुंबई उत्तर-पश्चिम की मतगणना के आखिरी दौर के बाद अमोल कीर्तिकर आगे थे। इसके बाद किर्तीकर ने फिर से मतगणना की मांग की। फिर से मतगणना होने के बाद अमोल कीर्तिकर एक वोट से आगे हो गए। इसके बाद रविंद्र वायकर ने फिर से मतगणना की मांग की और अचानक वायकर 48 मतों से आगे हो गए। चुनाव आयोग ने वायकर को विजयी घोषित कर दिया। लेकिन शिवसेना युबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वे उत्तर-पश्चिम मुंबई में हुई मतगणना को कोर्ट में चुनौती देने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button