मुंबई : परिणीति और राघव चड्ढा जल्द करेंगे सगाई, तारीख आयी सामने
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा पिछले काफी समय से अपने अफेयर को लेकर सुर्खियां में हैं। हालांकि दोनों की ओर से इस पर अभी तक कोई भी आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। इसी बीच रिणीति और आम राघव की सगाई की तारीख भी सामने आयी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति और राघव इसी हफ्ते यानी 10 अप्रैल को सगाई कर सकते हैं। दोनों दिल्ली में एक इंटिमेट रिंग सेरेमनी के बाद अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे। कपल की सगाई के फंक्शन में सिर्फ इनके क्लोज फ्रंड्स और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे।
बता दें कि परिणीति और राघव के डेटिंग के रूमर्स कपल के लगातार दो दिन मुंबई में लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किए जाने के बाद छाई थीं. इसके बाद तो दोनों कई बार एयरपोर्ट पर साथ स्पॉट किए गए। हाल ही में राघव एक्ट्रेस को रिसीव करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर भी नजर आए थे।



