Myanmar News-म्यांमार में भारत के सहयोग से कृषि क्षेत्र के दो अहम प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन

Myanmar News-म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ स्थित येजिन टाउनशिप में भारत के सहयोग से कृषि क्षेत्र से जुड़े दो क्विक इम्पैक्ट प्रोजेक्ट्स (QIP) का उद्घाटन किया गया। भारत की वित्तीय सहायता से पूर्ण इन परियोजनाओं से स्थानीय किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, साथ ही कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान को भी नया बल मिलेगा।

भारत के सहयोग से उन्नत कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा केंद्र (ACARE) के कार्यान्वयन के साथ-साथ कृषि विकास एवं किसान कल्याण के लिए ड्रायर और ड्रायर हाउस की सुविधा प्रदान की गई है। इन परियोजनाओं पर येजिन एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी और म्यांमार के कृषि अनुसंधान विभाग के सहयोग से कार्य किया गया है।

म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, इन परियोजनाओं का उद्घाटन भारत के राजदूत अभय ठाकुर ने म्यांमार के कृषि, पशुधन एवं सिंचाई उप मंत्री डॉ. टिन हटुट तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया। उद्घाटन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने दोनों परियोजना स्थलों का निरीक्षण भी किया।

दूतावास ने बताया कि येजिन के राइस बायो-पार्क में स्थापित ड्रायर हाउस से धान और चावल की कटाई के बाद बेहतर प्रबंधन संभव होगा, जिससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। वहीं ACARE नॉलेज रिपॉजिटरी अपने आधुनिक लर्निंग सिस्टम, कंप्यूटर और सर्वर आधारित डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से कृषि शिक्षा, अनुसंधान और ज्ञान साझा करने को सशक्त बनाएगी।

येजिन टाउनशिप में स्थापित ये दोनों परियोजनाएं म्यांमार के कृषि क्षेत्र में भारत की डेवलपमेंट कोऑपरेशन पहल का महत्वपूर्ण उदाहरण हैं। मेकांग–गंगा कोऑपरेशन (MGC) फ्रेमवर्क के तहत संचालित ये QIP प्रोजेक्ट्स कृषि शिक्षा, अनुसंधान, नॉलेज मैनेजमेंट और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में लोगों-केंद्रित विकास को बढ़ावा देते हैं।

गौरतलब है कि भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत म्यांमार को विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सहयोग प्रदान करता रहा है। कृषि क्षेत्र में यह सहयोग न केवल म्यांमार की उत्पादन क्षमता बढ़ाएगा, बल्कि भविष्य के कुशल कृषि वैज्ञानिकों के निर्माण में भी सहायक सिद्ध होगा।

Myanmar News-Read Also-UPSC Scam: मुबारक हो, आप IAS बन गए… फोन कॉल पर खुश हुआ युवक, LBSNAA पहुंचते ही खुला ठगी का खेल

Related Articles

Back to top button