New Delhi- हत्या के प्रयास के मामले में एक गिरफ्तार
New Delhi- दिल्ली स्टेट लेवल के एक रेसलर को दिल्ली पुलिस की काइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इसकी तलाश हत्या के प्रयास के मामले में दिल्ली की तिमारपुर थाना पुलिस को पिछले महीने से ही थी। आरोपित की पहचान सुमित के रूप में हुई है। यह दो बार स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीत चुका है। अप्रैल महीने में तिमारपुर इलाके में इसने अपने साथियों के साथ मिलकर विष्णु नाम के एक शख्स पर जानलेवा हमला किया था। इस हमले में गोली चलाई गई थी। हालांकि पीड़ित की किस्मत अच्छी थी कि उसको गोली लगी नहीं। फायरिंग के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए थे।
New Delhi- also read-Ian Gelder Death News: Hollywood एक्टर इयान गेल्डर की हुई मौत, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम
इसमें आरोपित सुमित के अलावा सागर, निखिल, देव और अनिकेत भी शामिल था। क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार ने बताया कि फरार आरोपित की तलाश पुलिस टीम टेक्निकल सर्विलांस की मदद से कर रही थी। इसी दौरान हेड कांस्टेबल विकास डबास को इस रेसलर के बारे में सूचना मिली। पता चला कि यह दिल्ली से हरियाणा फरार होने वाला है। पुलिस की नजर से बचने के लिए मुकरबा चौक से बस से हरियाणा जा रहा है। उस सूचना पर एसीपी विवेक त्यागी की देखरेख में इंस्पेक्टर सतीश मलिक की टीम ने मुकरबा चौक बस स्टॉप पर छापा मारा और वहां से सुमित को गिरफ्तार कर लिया।