New Delhi News-शशि थरूर का कटाक्ष: “अन्याय के आगे झुकने और स्वीकार करने से अड़ियल होना बेहतर”
New Delhi News-अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट के बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तीखा कटाक्ष किया है। बेसेंट ने हाल ही में कहा था कि भारत, अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में “कुछ अड़ियल रुख” अपना रहा है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा – “मैंने सुना है कि कुछ लोग भारत पर ‘अड़ियल’ होने का आरोप लगा रहे हैं। मैं कहता हूं कि अन्याय के प्रति विनम्र या मौन रहने से बेहतर है कि अड़ियल बना जाए।”
गौरतलब है कि बेसेंट ने मंगलवार को कहा था कि भारत अभी भी कुछ व्यापार समझौतों पर सहमत नहीं हो रहा है और यह वार्ता के लिए चुनौती बना हुआ है। वहीं, थरूर का यह बयान भारत के हितों की रक्षा पर उनका स्पष्ट रुख दर्शाता है।
New Delhi News-Read Also-Anurag Kashyap’s film song release: अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’ का पहला गाना ‘डियर कंट्री’ हुआ रिलीज