New Delhi News-कांग्रेस ने पीएम मोदी की नई रोजगार योजना पर हमला किया, राहुल गांधी बोले- ‘1 लाख करोड़ का जुमला – सीजन 2’
New Delhi News-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से पीएम विकसित भारत रोजगार योजना की घोषणा की, जिसका उद्देश्य अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ नौकरियां पैदा करना है। योजना के तहत पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की स्टाइपेंड और रोजगार देने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। योजना का कुल बजट लगभग 99,446 करोड़ रुपये है और यह 1 अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2027 तक लागू होगी।
इस योजना पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तीखा हमला बोला। उन्होंने इसे ‘1 लाख करोड़ का जुमला – सीजन 2’ करार दिया और कहा कि यह मोदी सरकार का वही पुराना वादा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले साल भी सरकार ने ‘1 लाख करोड़ में 1 करोड़ इंटर्नशिप’ का वादा किया था, लेकिन केवल 10,000 से भी कम इंटर्नशिप हुईं। इसके अलावा, दी जाने वाली स्टाइपेंड इतनी कम थी कि अधिकांश युवाओं ने इसे स्वीकार नहीं किया।
राहुल गांधी का कहना है कि यह योजना वास्तविक रोजगार सृजन की बजाय मात्र चुनावी नारा साबित हो सकती है।
New Delhi News-Read Also-Kaushambhi news: कौशांबी में स्वतंत्रता दिवस पर भूमाफिया का काला खेल, गरीब परिवार की जमीन पर कब्जा