New Delhi News-एनआईए ने बिहार में फुलवारीशरीफ आपराधिक साजिश मामले में पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष को किया गिरफ्तार
New Delhi News-राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2022 के फुलवारीशरीफ आपराधिक साजिश मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के बिहार अध्यक्ष महबूब आलम नदवी को गिरफ्तार किया है।
एनआईए ने बताया कि यह मामला विभिन्न समुदायों के बीच धार्मिक शत्रुता फैलाकर देश विरोधी माहौल बनाने और इस्लामी शासन स्थापित करने की साजिश से जुड़ा है। जांच में सामने आया कि नदवी और उसके सहआरोपित पीएफआई की विचारधारा को बढ़ावा देकर जनता में भय फैलाने और असंतोष भड़काने का काम कर रहे थे।
एजेंसी के अनुसार, संगठन का यह एजेंडा उसके जब्त दस्तावेज “भारत 2047 : भारत में इस्लाम के शासन की ओर, आंतरिक दस्तावेज : परिसंचरण हेतु नहीं” में दर्ज है।
सूत्रों के मुताबिक, नदवी को किशनगंज से गिरफ्तार किया गया। वह कटिहार जिले के हसनगंज का रहने वाला है। यह इस केस में गिरफ्तार और चार्जशीट किया गया 19वां आरोपित है।
गौरतलब है कि यह मामला प्रारंभ में स्थानीय पुलिस ने 26 आरोपितों के खिलाफ दर्ज किया था। 11 जुलाई 2022 को पटना के फुलवारीशरीफ स्थित अहमद पैलेस से बरामद दस्तावेजों और अन्य सबूतों से खुलासा हुआ कि महबूब आलम नदवी पीएफआई की भर्ती, प्रशिक्षण, बैठकों और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में सक्रिय था। इतना ही नहीं, उसने सहआरोपितों और पीएफआई कैडरों के लिए धन जुटाने का काम भी किया।
New Delhi News-Read Also-Prayagraj News-न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने हिंदी में दिए सर्वाधिक आदेश, बनाया नया रिकॉर्ड