New Delhi News-विश्वभर में भारतीय दूतावासों ने मनाया राष्ट्रीय गीत का गौरवमयी उत्सव
दुनिया भर में गूंजा ‘वंदे मातरम्’
New Delhi News-राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर विश्वभर में भारतीय मिशनों और दूतावासों ने भव्य समारोह आयोजित कर भारत की सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
वॉशिंगटन, ओटावा, दोहा, रियाद, कैनबरा, बाली, लंदन, जर्मनी, स्टॉकहोम, हरारे, मलावी, काहिरा, सूरीनाम की राजधानी पारामारिबो, सूडान की खार्तूम और अल्बानिया की राजधानी तिराना सहित कई शहरों में सामूहिक गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामुदायिक समारोह आयोजित किए गए।
प्रवासी भारतीयों में दिखी देशभक्ति की एकता
कार्यक्रमों में प्रवासी भारतीयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
वैंकूवर स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने 12 नवंबर को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा—
“भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाया गया। यह गीत स्वतंत्रता संग्राम की धड़कन और मातृभूमि के प्रति शाश्वत श्रद्धा का प्रतीक है।”
सामूहिक गायन के दौरान ‘वंदे मातरम्’ की गूंज ने एकता, देशभक्ति और भक्ति की भावना को एक साथ स्वर दिया।
पीएम मोदी ने किया वर्षभर चलने वाले उत्सव का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर सालभर चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया था।
देशभर के स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी और निजी संस्थानों में इसे बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
इसके बाद से विदेशों में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला लगातार जारी है, जिसकी झलक भारतीय मिशन सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।
मेलबर्न दूतावास ने दी वैश्विक सहभागिता की अपील
मेलबर्न स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने 12 नवंबर को ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए विश्वभर के भारतीयों से “इस उत्सव का हिस्सा बनने” की अपील की।
मिशनों की यह पहल भारतीय संस्कृति की वैश्विक पहचान को और सशक्त बना रही है।
‘वंदे मातरम्’ का ऐतिहासिक गौरव
7 नवंबर 1875 को अक्षय नवमी के दिन बंकिम चंद्र चटर्जी ने ‘वंदे मातरम्’ की रचना की थी, जो बाद में उनके प्रसिद्ध उपन्यास ‘आनंदमठ’ में प्रकाशित हुई।
1882 में यह गीत एक स्वतंत्र पुस्तक के रूप में भी प्रकाशित हुआ।
हाल ही में राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति ने 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक पूरे वर्ष इसे ‘वंदे मातरम् वर्ष’ के रूप में मनाने को मंजूरी दी है।
रिपोर्ट : शाश्वत तिवारी
New Delhi News-Read Also-New York News-भारत ने संयुक्त राष्ट्र में फिर उठाई सीमा पार आतंकवाद की गूंज



